ICC Champions Trophy 2025: 11 हजारी बने हिटमैन, मास्टर ब्लास्टर को पछाड़ रचा इतिहास, इस खास फेहरिस्त के दूसरे स्थान पर बनाई जगह

11 हजारी बने हिटमैन, मास्टर ब्लास्टर को पछाड़ रचा इतिहास, इस खास फेहरिस्त के दूसरे स्थान पर बनाई जगह
  • वनडे क्रिकेट में रोहित ने पार किया 11000 रनों का आंकड़ा
  • फेहरिस्त के टॉप पर हैं विराट कोहली
  • मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 229 रनों का टारगेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 229 रनों का टारगेट सेट किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। पारी के बेहतरीन आगाज के साथ हिटमैन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जिसके दम पर उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पछाड़ दिया है।

दरअसल, टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे कप्तान शर्मा मैच में काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दिए। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के बाद बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला चला है। मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे रोहित ने (खबर लिखने तक) 31 गेंदों में 37 रन बना लिए हैं। लेकिन मैच में जैसे ही उन्होंने 11 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने अपन वनडे करियर में 11000 रन पूरा कर लिया।

जानकारी के लिए बता दें, वनडे इतिहास में सबसे तेज ये आंकड़ा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पार किया था। उन्होंने ये कारनामा 230 मैचों की 222 पारियों में किया था। वहीं, दूसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का था। उन्होंने ये आंकड़ा 284 मैचों की 276 पारियों में पार किया था। लेकिन हिटमैन शर्मा ने महज 269 मैचों की 261 पारियों में 11000 रन पूरा कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को पछाड़ दूसरे स्थान पर काबित हो गए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली - 230 मैच, 222 पारी

रोहित शर्मा - 269 मैच, 261 पारी

सचिन तेंदुलकर - 284 मैच, 276 पारी

रिकी पोंटिंग - 295 मैच, 286 पारी

सौरव गांगुली - 298 मैच, 288 पारी

जाक कालिस - 307 मैच, 293 पारी

कुमार संगाकारा - 340 मैच, 318 पारी

इंजमाम उल हक - 349 मैच, 324 पारी

सनथ जैसुरिया - 363 मैच, 354 पारी

महेला जयवर्धने - 394 मैच, 368 पारी

Created On :   20 Feb 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story