ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, ब्रायन लारा के इस शर्मनाक कल्ब में कर ली एंट्री

- न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
- बन गए वनडे क्रिकेट में बतौर सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले तीसरे कप्तान
- इस सूची के टॉप पर हैं पूर्व कैरेबीयाई कप्तान ब्रायन लारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में टीम इंडिया के टॉस गंवाते ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। टीम इंडिया के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक अनचाहे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहले ही लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस बार उन्होंने लगातार 13वीं बार टॉस गंवाया है। लेकिन खास बात ये है कि उनके नाम दर्ज इस अनचाहे रिकॉर्ड में सबसे बड़ा योगदान टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अपने तीनों मैचों में टॉस गंवाए हैं। हालांकि, शुरआती दोनों मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है।
जानकारी के लिए बता दें, बतौर कप्तान रोहित शर्मा लगातार 10वीं बार टॉस हारे हैं। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वनडे इतिहास में वह बतौर कप्तान लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं। वह बतौर कप्तान साल 1998 से 1999 तक लगातार 12 मैचों में टॉस हार चुके हैं। वहीं, इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी पीटर बोरेन का नाम है। उन्होंने साल 2011 से 2013 तक लगातार 11 टॉस गंवाए हैं। लेकिन अब इस सूची में कप्तान शर्मा ने भी एंट्री कर ली है।
वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
12 - ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 - मई 1999)
11 - पीटर बोरेन (मार्च 2011 - अगस्त 2013)
10 - रोहित शर्मा (नवंबर 2023 - मार्च 2025)
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट में टॉस हारने का सिलसिला साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से शुरु हुआ था। बता दें, टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में आखिरी टॉस न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2023 में जीता था। तब से लेकर अब तक भारत ने कुल 3 वनडे सीरीज खेलीं है जिनमें उन्हें 13 बार टॉस गंवाने पड़े हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी कुछ मैचों में टीम की कमान संभाली है।
Created On :   2 March 2025 5:23 PM IST