ICC Champions Trophy 2025: पहले भारत की जर्सी पर नहीं था पाकिस्तान का नाम! अब मैच के दौरान स्क्रीन लोगो से भी हुआ गायब, जाने ICC ने क्या दिया जवाब

- पहले भारत की जर्सी पर नहीं था पाकिस्तान का नाम!
- अब मैच के दौरान स्क्रीन लोगो से भी हुआ गायब
- आईसीसी ने मामले पर पेश की सफाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश पर जीत हासिल कर अपने अभियान की सफलतापूर्वक तरीके से शुरुआत तो कर दी है। लेकिन इस मैच से जुड़े एक मामले पर विवाद खड़ा हो गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच दुबई में खेले गए मैच के लाइव टेलीकास्ट के दौरान स्क्रीन पर चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के नीचे से मेजबान पाकिस्तान का नाम गायब होने की वजह से विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के लाइव टेलीकास्ट के दौरान स्क्रीन पर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो तो था लेकिन उसके नीचे से मेजबान पाकिस्तान का नाम गायब था। जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच के लाइव टेलीकास्ट के दौरान स्क्रीन पर पाकिस्तान का नाम मौजूद था। जिसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि क्या दुबई में खेले जाने वाले मैचों या भारत के मैचों के लाइव टेलीकास्ट के दौरान उनका नाम नहीं दिखाया जाएगा?
इस मामले पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपना रुख रखते हुए बताया कि ये जानबूझकर नहीं की गई थी। ऐसा किसी तकनीकी गलती की वजह से हुई थी। पीसीबी के इस मामले पर खड़े किए गए सवालों पर सफाई देते हुए आईसीसी की ओर से उनके प्रवक्ता ने कहा, "तकनीकी समस्या के चलते भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान पाकिस्तान का नाम लोगो पर मिसिंग था।" इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आश्वासन दिया है कि अगले सभी मैच चाहे वो भारत के हो या नहीं, सभी में लोगो पर पाकिस्तान का नाम होगा।
Created On :   22 Feb 2025 12:08 AM IST