ICC Champions Trophy 2025: क्या बारिश में धुल जाएगा बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला? जाने पिच, वेदर और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- टूर्नामेंट के 9वें मैच में भिड़ने वाले हैं बांग्लादेश और पाकिस्तान
- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम करने वाला है मैच की मेजबानी
- मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नौवें मैच में मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश भिड़ने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रावलपिंड़ी के मैदान पर खेला जानेवाला है। बता दें, दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद खिताबी जंग की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। वैसे तो ये मैच पॉइंट्स टेबल के लिहाज से कुछ ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि ग्रुप-ए के दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी है। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम शानदार प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर अंत करना चाहेंगे।
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी के स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो, ये मैदान वैसे तो बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। लेकिन बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में परिस्तियां बदल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह मैदान ढके हुए हैं। ऐसी स्थिती में पिच में नमी आने की संभावना है। ऐसी स्थिती में पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, जो कि बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।
वेदर रिपोर्ट
जैसा कि इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में देखा गया था, बारिश की वजह से खेल को बीच में ही रोक दिया गया था। वहीं, अंत में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करने का फैसला किया गया। अब 27 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इसी मैदान पर मुकाबला होना है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 88 प्रतिशत है।
कब और कहां देखें मैच?
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरु होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
बांग्लादेश
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिर्ज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   26 Feb 2025 8:39 PM IST