ICC Champions Trophy 2025: पहले बल्लेबाजी करते हुए किवीयों ने रच डाला इतिहास, कंगारूओं को पछाड़ते हुए खड़ा किया टूर्नामेंट में अब तक का हईएस्ट टोटल

- पहले बल्लेबाजी करते हुए किवीयों ने रच डाला इतिहास
- कंगारूओं को पछाड़ते हुए खड़ा किया टूर्नामेंट में अब तक का हईएस्ट टोटल
- प्रोटियाज के खिलाफ सामने खड़ा किया 362 रनों का बड़ा स्कोर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी बुधवार 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं। जो भी टीम इस मुकाबले में जीतेगी, टूर्नामेंट के फाइनल में उनका सामना भारत से होगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान किवी टीम ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के 164 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी के बदौलत 6 विकेटों के नुकसान पर 362 रनों बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान रचिन ने टीम के लिए 108 रनों का तो केन विलियमसन ने 102 रनों का योगदान दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट के इसी सीजन में 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ रन चेज करते हुए 356 रन बनाए थे। जो कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी टीम की ओर से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। लेकिन अब किवीयों ने इस मामले में कंगारूओं को पछाड़ दिया है। वहीं, इस सूची के तीसरे स्थान पर इंग्लैंड है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी को इसी मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं के सामने 351 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम
न्यूजीलैंड (बनाम साउथ अफ्रीक) - 362 रन
ऑस्ट्रेलिया (बनाम इंग्लैंड) - 365 रन
इंग्लैंड (बनाम ऑस्ट्रेलिया) - 351 रन
न्यूजीलैंड (बनाम यूएसए) - 347 रन
पाकिसतान (बनाम भारत) - 338 रन
Created On :   5 March 2025 8:19 PM IST