ICC Champions Trophy 2025: शमी ने पंजा खोल लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां, जहीर खान से लेकर मिशेल स्टार्क तक को छोड़ा पीछे

शमी ने पंजा खोल लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां, जहीर खान से लेकर मिशेल स्टार्क तक को छोड़ा पीछे
  • शमी ने पंजा खोल लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां
  • भारत के सामने 229 रनों का टारगेट
  • शमी बन गए आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी गुरुवार को भारत और बांग्लादेश अपने पहले मैच में आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला था। इस दौरान उन्होंने सौम्य सरकार को पवेलियन का रास्ता दिखा टीम को पहली सफलता दिलाई थी।

शमी ने खोला पंजा

मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट झटके। मैच के छठे ओवर में उन्होंने दूसरा विकेट कप्तान मेहदी हसन मिराज का लिया था। वहीं, मैच के 43वें ओवर में जाकिर अली तो 48वें ओवर में तस्किन को भी पवेलियन रवाना किया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी लंबे वक्त के बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पंजा खोलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में अपनी तेज रफ्तार से धूम मचा दी। इसी के साथ वह किसी आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी जहीर खान को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं। बता दें, जहीर खान ने किसी आईसीसी इवेंट में कुल 59 विकेट झटके थे। लेकिन इस मैच के 48वें ओवर में तस्किन अहमद को आउट कर इस मामले में शमी ने 60 विकेटों का आंकड़ा छूआ।

इस खास मामले में मिशेल स्टार्क को पछाड़ा

दरअसल, साल 2015 के बाद वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर शमी पॉवर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंजबाज बन गए हैं। इस मामले में वह सिर्फ किवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से पीछे हैं। बता दें, बोल्ट ने इस दौरान कुल 26 विकेट झटके हैं। वहीं, शमी ने 20 विकेट हासिल किए हैं।

2015 के बाद विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी के पॉवर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ट्रेंट बोल्ट - 26

मोहम्मद शमी - 20

मिशेल स्टार्क - 19

क्रिस वोक्स - 14

जोश हेजलवुड - 13

बन गए सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में भी शमी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दरअसल, मैच के 43वें ओवर में जाकिर अली का विकेट लेते ही वह दुनिया के दूसरे सबसे तेज वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक की बराबरी कर ली है। दोनों गेंदबाजों ने ये आंकड़ा 104 मैचों में हासिल किया है। हालांकि, वह इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिशेल स्टार्क से पीछे रह गए।

सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मिशेल स्टार्क - 102 मैच

2. सकलैन मुश्ताक - 104 मैच

2. मोहम्मद शमी - 104 मैच

3. ट्रेंट बोल्ट - 104 मैच

4. ब्रेट ली - 112 मैच

5. एलन डोनाल्ड - 117 मैच

Created On :   20 Feb 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story