ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में बटलर ने छोड़ी टीम की कमान, टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते लिया कठोर फैसला

- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में बटलर ने छोड़ी टीम की कमान
- टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के चलते लिया कठोर फैसला
- साल 2022 में इयोन मोर्गन के बाद संभाली थी कमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के चलते जल्दी बाहर होने की वजह से जोस बटलर ने टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। बटलर ने शुक्रवार को वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के कप्तान के पद से इस्तिफा दे दिया है। 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बतौर कप्तान उनका आखिरी वनडे होने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें, बटलर ने साल 2022 में इयोन मोर्गन की जगह व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कमान संभाली थी। विकेटकीपर बल्लेबाज पर मोर्गन की सफलता को दोहराने का दबाव था, लेकिन उनकी कप्तानी के अंदर टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा था।
Jos Buttler to step down as England's white-ball captain.#ChampionsTrophy— ICC (@ICC) February 28, 2025
बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा, "मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे लिए और टीम के लिए सही फैसला है। उम्मीद है कि बाज के साथ कोई और भी आएगा जो टीम को वहां ले जाएगा जहां उसे पहुंचना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "अभी भी सबसे ज्यादा दुख और निराशा की भावना है। मुझे यकीन है कि समय के साथ यह सब बीत जाएगा और मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा पाऊंगा। साथ ही मैं यह भी सोच पाऊंगा कि अपने देश की कप्तानी करना कितना बड़ा सम्मान है और इसके साथ कितनी खास चीजें जुड़ी हैं।"
बटलर की कप्तानी में कैसा रहा इंग्लिश टीम का प्रदर्शन
बताते चलें, जून 2022 के बाद बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 36 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 22 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लिश टीम केवल 13 मैच ही जीतने में सफल रही थी। वहीं, बटलर ने 46 टी-20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया था। इनमें इंग्लैंड को 20 जीत तो 23 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी।
इसके अलावा साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप और साल 2024 में खेले गए टी-20 विश्व कप में भी बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वहीं, हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए टी-20 (4-1) और वनडे सीरीज (3-0) में भी उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   28 Feb 2025 8:12 PM IST