ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ बदल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, रोहित-शमी की जगह इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री!

- पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हो गए थे रोहित-शमी
- रोहित की जगह पंत की होगी एंट्री, गिल के हाथों में हो सकती है कप्तानी
- मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में अर्शदीप को मिल सकता है टूर्नामेंट में डेब्यू का मौका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दोनों शुरुआती मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। उनके साथ-साथ न्यूजीलैंड भी क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच के पहले दोनों टीमें लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच के लिए 2 मार्च को दुबई में भिड़ने वाले हैं। इस बीच टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हो गए थे रोहित और शमी
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ पिछले रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। इनमें एक तो कप्तान रोहित शर्मा खुद हैं वहीं, दूसरे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना लाजमी है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई या खिलाड़ियों की ओर से कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यहां सवाल ये खड़ा होता है कि इन दो खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ रिप्लेस कौन करने वाला है।
रोहित की जगह पंत को मिल सकता है मौका
बता दें, कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। वहीं, शमी को भी इस मैच में दर्द में देखा गया था जिसकी वजह से वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। खबरों के मुताबिक, रोहित अब तक अपनी चोट से उबर नहीं सके हैं। ऐसी स्थिती में न्यूजीलैंंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल टीम की बागडोर संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है।
गिल संग राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बल्लेबाज केएल राहुल उपकप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, मोहम्मद शमी को सेमीफाइनल मैच के पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर्स - शुभमन गिल, केएल राहुल (रोहित की गैरमौजूदगी में)
मिडिल ऑर्डर - विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत
ऑलराउंडर्स - हार्दिक पांड्या
स्पिन - अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप
तेज गेंदबाज - अर्शदीप सिंह (मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में), हर्षित राणा
Created On :   28 Feb 2025 4:41 PM IST