ICC Champions Trophy 2025: कीवियों पर भारी पड़ सकते हैं रोहित ब्रिगेड के ये तीन धुरंधर, एक ने हाल ही में दिया है फॉर्म में वापसी के संकेत

  • कोहली के पास है लय और अनुभव का शानदार कॉम्बो
  • केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी 42 रनों की नाबाद पारी
  • रविवार 9 मार्च को खिताबी जंग में होगी भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंत की ओर बढ़ चुका है। टूर्नामेंट के दोनों फाइनलिस्ट टीमें तय हो चुकी हैं। रविवार 9 मार्च को खेले जाने वाले खिताबी जंग में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होने वाला है। इस मुकाबले में रोहित ब्रिगेड में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि कीवियों पर भारी पड़ सकते हैं

1. विराट कोहली

सूची में सबसे पहला नाम आता है टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का, कोहली एक अनुभवी खिलाड़ी है और इन दिनों काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। लय और अनुभव का ये शानदार कॉम्बो न्यूजीलैंड के लिए काफी मुसीबत पैदा कर सकता है।

2. वरुण चक्रवर्ती

दूसरे नंबर पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में कई बल्लेबाजों को फंसाया है। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उन्होंने कुल 5 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। ऐसे में इस बार न्यूजीलैंड की टीम को उनसे बचकर रहना होगा।

3. केएल राहुल

तीसरे स्थान पर नाम आता है विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का। वैसे तो राहुल ग्रुप स्टेज में आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दे रहे थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने टीम के लिए 42 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी और अपने फॉर्म में वापसी का संकेत दिया था।

अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया के ये धुरंधर खिताबी जंग में न्यूजीलैंड से अपना 25 साल पुराना बदला चुकता कर सकेंगे या नहीं।

Created On :   7 March 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story