ICC Champions Trophy 2025: "रन बने तो बने लेकिन विकेट मिलने चाहिए... शमी ने बताया पंजा खोलने के पीछे का राज

रन बने तो बने लेकिन विकेट मिलने चाहिए... शमी ने बताया पंजा खोलने के पीछे का राज
  • टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेटों से दी मात
  • मुकाबले में शमी ने झटके थे 5 विकेट
  • गिल ने खेली 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल कर एक सफल शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में शुभमन गिल ने अपने बल्ले से शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वहीं, बांग्लादेश की पारी के दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज ने भी अपने तेज रफ्तार का बखूबी इस्तेमाल किया। इस कमाल के प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा भी पार किया। चोट के बाद ऐसी दमदार वापसी के लिए शमी की खूब तारीफ हो रही है।

दरअसल, बीते 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शमी के टखने में चोट आ गई थी। जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी तक करवानी पड़ी थी। इस कारण से टीम इंडिया का ये तेज गेंदबाज तकरीबन 14 महिनों तक खेल के मैदान से दूर रहा था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करने के बाद अब आईसीसी के प्रतिष्ठीत चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी कमाल की गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं।

शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने टीम के लिए कुल 5 विकेट झटके थे। चोट से उबरने के बाद इस शानदार गेंदबाजी पर पूछे गए सवाल पर शमी ने जवाब देते हुए बताया कि अपने खेल की बारीकियों पर काम और अपने खेल के प्रति वफादारी रखने से ये सफलता उन्हें हासिल हुई। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि मैच में उनका फोकस किफायती गेंदबाजी के बजाय विकेट चटकाने पर था।

मैच के बाद शमी ने कहा, "आईसीसी टूर्नामेंटों में अगर मेरी गेंदों पर रन भी बनते हैं तो चलता है। लेकिन विकेट मिलने चाहिए। उसी से टीम को फायदा होगा। मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं। मैं अपने फन को पूरी वफादारी से निखारने की कोशिश करता हूं। आप अपने कौशल के प्रति कितने वफादार हैं या अपने लक्ष्य को पाने की कितनी भूख आपके भीतर है। आप कैसे लय हासिल कर सकते हैं। भूख होना जरूरी है।"

34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे खेल के दौरान बारिकीयों पर ध्यान देने की बात भी कही। उन्होंने कहा, "लय सही होनी जरूरी है। गेंदबाजी करते समय असहज तो नहीं हैं। मैं इन चीजों पर ध्यान देता हूं। नतीजे पर ध्यान नहीं देता। वर्तमान पर फोकस रहता है और जरूरत के हिसाब से गेंदबाजी करता हूं।"

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पंजा खोलने वाले मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में शर्मनाक हार के बारे में बात करते हुए कहा कि टीम को ऐसे मुश्किल स्थिती में देखना उनके लिए काफी मुश्किल रहा था। उन्होंने आगे जोड़ा कि वह चाहते थे कि उन्हें भी इस सीरीज के लिए टीम में होना चाहिए था।

Created On :   21 Feb 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story