ICC Champions Trophy 2025: जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने के इरादे से बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी 'मेन इन ब्लू', ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने के इरादे से बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी मेन इन ब्लू, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • गुरुवार को बांग्लादेश से होगी टीम इंडिया की टक्कर
  • दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे। इस मैच में किवीयों ने 60 रनों से बाजी मार ली। अभ अगला मैच गुरुवार 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पिछले संस्करण के दो सेमीफाइनलिस्ट भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, साल 2017 में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश सेमीफाइनल में आमने-सामने थे। उस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि, फाइनल मैच में पाकिस्तान से हार गई थी।

भारत के पास है एक मजबूत टीम

टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले गए वनडे सीरीज में थ्री लॉयन्स पर 3-0 से शानदार जीत हासिल की थी। हालांकि, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टूर्नामेंट में न होने की वजह से उन्हें झटका लगा है, लेकिन फिर भी उनके पास टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत टीम है। जिसके साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी।

पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी होने की उम्मीद है और बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों के लिए ये मैदान ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। इस मैदान पर खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों में सिर्फ एक टीम 250 रनों से ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी है। ऐसे में यहां बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

कब और कहां देखें मैच

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरु होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

तंजीद हसन, नजमुल शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम साकिब।

Created On :   20 Feb 2025 1:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story