Steve Smith Retirement: हार का दुख या ओलंपिक की तैयारी! स्मिथ ने वनडे क्रिकेट अचानक किया संन्यास का फैसला

- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में 4 विकेटों से दी मात
- कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान
- अब भी खेलते नजर आएंगे टेस्ट और टी-20 क्रिकेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। दोनों टीमों के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4 विकेटों से जीत हासिल की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में जाने का सपना भी चकनाचूर हो गया। लेकिन इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्पतान स्टीव स्मिथ ने एक चौंका देने वाला ऐलान किया है।
दरअसल, इस हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके इस फैसले के बाद कई लोग हैरत में है। वहीं, कई लोगों का ये भी मानना है कि उन्होंने साल 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों की वजह से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया है। बता दें, लॉस एंजेलिस में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी जोड़ा गया है। हालांकि, स्मिथ अब भी टेस्ट और टी-20 क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, स्मिथ को पैट कमिंस के चोटिल होने की वजह से टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए साथी खिलाड़ियों से कहा, "ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ चुका था। यह एक शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया. बहुत सारे अद्भुत पल और अद्भुत यादें हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी। साथ ही कई बेहतरीन साथियों ने भी इस यात्रा को साझा किया. अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है।"
उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।"
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा स्मिथ का सफर
बताते चलें, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2010 में अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने 15 सालों के लंबे करियर में उन्होंने 170 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 43.28 की औसत उनके बल्ले से 5800 रन निकले हैं। इसमें 12 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं। क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट में स्मिथ ने एक मैच में सबसे ज्यादा 164 रन बनाए हैं। उन्होंने ये स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खड़ा किया था।
Created On :   5 March 2025 3:12 PM IST