ICC Champions Trophy 2025: आखिरकार खत्म हुआ इंतजार, ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, इस दिन आमने-सामने होंगे भारत-पाक

आखिरकार खत्म हुआ इंतजार, ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल, इस दिन आमने-सामने होंगे भारत-पाक
  • ICC ने जारी कर दिया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
  • 19 फरवरी से शुरु होगा टूर्नामेंट
  • 9 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
  • 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे भारत-पाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विवादों पर निप्टारे के बाद आखिरकार टूर्नामेंट का फुल शेड्यूल जारी हो ही गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार 24 फरवरी को टूर्नामेंट का शेड्यूल अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। बता दें, जारी किए शेड्यूल के मुताबिक, मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा। जबकि, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंतजार किए जाने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में आयोजित किया जाएगा।
किसके बीच खेला जाएगा पहला मैच?
टूर्नामेंट के शेड्यूल के अनुसार, 19 फरवरी को कराजी खेले जाने वाले पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। जबकि 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। वहीं, 21 फरवरी को टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका भिड़ेंगे।
भारत का पहला मैच कब?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ हैं। इसके बाद टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टूर्नामेंट के दूसरे मैच में 23 फरवरी को भिड़ेगी। वहीं, टूर्नामेंट में भारत का आखिरी मैच रविवार 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है।
जानकारी के लिए बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में आयोजित कराए जाएंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को लाहौर में खेला जाना है लेकिन अगर भारत इसके लिए क्वालीफाई कर जाती है तो ये मैच दुबई में आयोजित की जाएंगी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची

20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची

22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

1 मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची

2 मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

4 मार्च - पहला सेमीफाइनल , दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

5 मार्च - दूसरा सेमीफाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

9 मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर वेन्यू दुबई होगा)

Created On :   24 Dec 2024 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story