ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हुआ आईसीसी का फैसला, लेकिन बीसीसीआई को लगा करारा झटका
- पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हुआ आईसीसी का फैसला
- बीसीसीआई को लगा करारा झटका
- हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपना अंतिम फैसला आज यानी गुरुवार 19 दिसंबर को दिया। उन्होंने अपने आधिकारीक वेबसाइट पर टूर्नामेंट की जानकारी दी। इसमें उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मुकालबे हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे। लेकिन इस फैसले के साथ ही उन्होंने ये भी घोषणा की है कि साल 2027 तक दोनों देश किसी भी आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए एक दूसरे के देश का दौरा नहीं करेगी। आईसीसी के इस फैसले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को काफी घाटा हो सकता है। लेकिन कैसे? चलिए समझते हैं।
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या लिया फैसला?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गुरुवार 19 दिसंबर को चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर अंतिम फैसले में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर ही किया जाएगा। वहीं, उन्होंने आगे की जानकारी में बताया कि अगले तीन सालों तक यानी 2027 तक दोनों टीमें किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक दूसरे के देश का दौरा नहीं करेंगी। ये मुकाबले भी हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे।
आईसीसी के इस फैसले के बाद ये तो तय है कि साल 2025 में भारत में खेले जाने वाले विमेंस वर्ल्ड कप भी हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 और पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2028 भी न्यूट्रल वेन्यू पर ही आयोजित होंगी।
कैसे होगा बीसीसीआई को घाटा?
अब अगर बात करें कि पाकिस्तानी टीम के भारत न जाने पर बीसीसीआई को कैसे नुकसान हो सकता है, तो बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच को न केवल इन दोनों देशों बल्कि पूरी दुनिया में देखा जाता है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को स्टेडियम से लाइव देखने के लिए फैंस खूब पैसा बहाते हैं। अब आईसीसी के नए फैसले के मुताबिक दोनों टीमें एक दूसरे के देश का दौरा नहीं करेंगी। लिहाजा, इन मुकाबलों के टिकट से लेकर लाइव प्रसारण तक, सभी चीजें बीसीसीआई से छिन जाएंगी, इससे बीसीसीआई को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।
Created On :   19 Dec 2024 8:46 PM IST