England Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया स्क्वाड का ऐलान, इस अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान
- चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया स्क्वाड का ऐलान
- आगामी 22 दिसंबर से होगी भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत
- जोस बटलर करेंगे टीम की कप्तानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन इंग्लिश ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी 22 जनवरी से शुरु होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलाना किया है। इसी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान करने वाली वह पहली टीम बन गई है। बता दें, चयन समीति ने तीनों टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी जोस बटलर को कप्तानी सौंपी है।
Breaking squad news! Our squads to tour India and for the Champions Trophy! Click below for the details
— England Cricket (@englandcricket) December 22, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है लेकिन भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, आईसीसी ने अभी तक इस न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की तैयारियों पर भरोसा जताते हुए स्क्वाड का ऐलान कर दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ सीरीज के लिए जोस बटलर को कप्तान चुना गया है। हालांकी, रूट ने साल 2023 में खेले गए वर्लड कप के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेली है। लेकिन फिर भी उनके सबकॉन्टिनेंट पिच के अनुभवों को मद्देनजर रखते हुए उनपर भरोसा जताया है। बता दें, रूट ने इंग्लैंड की ओर से अब तक कुल 171 वनडे सीरीज खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 6522 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतक आए हैं।
जानकारी के लिए बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 22 जनवरी से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी। इसके बाद 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लिश टीम
जॉस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बैथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट और मार्क वुड।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लिश टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
Created On :   22 Dec 2024 5:44 PM IST