Champions Trophy 2025: राहुल या पंत? चैंपियन ट्रॉफी में किसे दी जाएगी विकेट के पीछे की जिम्मेदारी? देखें दोनों के आंकड़े
- चैंपियन ट्रॉफी में किसे दी जाएगी विकेट के पीछे की जिम्मेदारी
- कएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे चुनेगी टीम
- बल्लेबाजी में दोनों एक से बढ़कर एक हैं दोनों
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब 1 महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है। बता दें, अगले महिने 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत अपना अभियान 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका पाकिस्तान को मिला है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम का ऐलान किया था। इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करते दिखाई देने वाले हैं। वहीं, स्क्वाड में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी जगह दी गई है। इसमें पहले हैं ऋषभ पंत तो दूसरे हैं केएल राहुल।
एक से बढ़ के एक हैं दोनों के बल्लेबाजी के आंकड़े
भारत की स्क्वाड में शामिल दोनों खिलाड़ी विकेटकीपींग के अलावा अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। दोनों के बल्लेबाजी के आंकड़े एक से बढ़ के एक हैं। ऐसी स्थिती में देखना ये होगा कि विकेटकीपींग का जिम्मा किसे दिया जाएगा। इसके लिए दोनों खिलाड़ियों के विकेटकीपींग के आंकड़ों को जानना बेहद जरूरी है।
केएल राहुल का विकेटकीपींग करियर
सबसे पहले बात करते हैं दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुली की। राहुल ने अपने करियर के 77 वनडे मैचों में विकेट के पिछे से 68 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर राहुल ने कुल 52 कैच लपके हैं और 5 बार स्टंपिंग की है। वहीं, फील्डर के रूप में उन्होंने इस दौरान 11 कैच किए हैं।
ऋषभ पंत का विकेटकीपींग करियर
अब अगर बात करें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तो, उन्होंने अपने 31 वनडे मैचों के करियर में विकेटकीपींग करते हुए 28 खिलाड़ियों को आउट किया है। इस दौरान पंत 23 कैच कर चुके हैं जबकि 1 बार स्टंपिंग की है। बतौर फिल्डर पंत 11 कैच पकड़ चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
Created On :   21 Jan 2025 7:26 PM IST