England Squad Announcement: इंग्लैंड की स्क्वाड में स्टोक्स की जगह इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह, ICC ने बताई बाहर किए जाने की वजह
- इंग्लैंड की स्क्वाड में स्टोक्स की जगह इस युवा खिलाड़ी को मिली जगह
- चोट की वजह से बाहर हुए बेन स्टोक्स
- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगी थी चोट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रविवार 22 दिसंबर को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत दौरे के लिए टीम की घोषण कर दी है। अगले साल शुरु होने वाले मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड स्क्वाड की घोषणा करने वाली पहली टीम है। लेकिन इन टीमों में दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स को जगह नहीं दी गई है। वहीं, 21 साल के जैकब बेथेल पर भरोसा जताया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो गए थे चोटिल
दरअसल, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंजरी की वजह से काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें, बीते 14 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हुए टेस्ट सीरीज में वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से अब तक मैदान पर उनकी वापसी नहीं हो सकी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसे लेकर जानकारी साझा की है। बता दें, स्टोक्स भारत दौरे के साथ-साथ पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है।
जानकारी के लिए बता दें, स्टोक्स ने टीम के लिए आखिरी वनडे साल 2023 में नवंबर में खेला था। जबकि, टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था। वहीं, हाल ही में वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए थे। ता दें, ये वहीं टेस्ट सीरीज था जिसमें वह चोटिल हो गए थे।
बेथेल को मिला मौका
वहीं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया है। बता दें, 21 साल के बेथेल ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बता दें, बेथेल ने अब तक सिर्फ 8 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 167 रन बनाए हैं।
Created On :   22 Dec 2024 8:07 PM IST