Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन चार टीमों ने कर दिया स्क्वाड का ऐलान, देखे किन खिलाड़ियों को मिला मिनी वर्ल्ड में कप में खेलने का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन चार टीमों ने कर दिया स्क्वाड का ऐलान, देखे किन खिलाड़ियों को मिला मिनी वर्ल्ड में कप में खेलने का मौका
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन चार टीमों ने कर दिया स्क्वाड का ऐलान
  • दोनों ग्रुप से 2-2 टीमों ने की स्क्वाड की घोषणा
  • इनमें शामिल हैं बांग्लादेश, अफ्गानिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी तक का समय दिया था। बता दें, इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। वहीं, ग्रुप-बी में इंग्लैंड, अफ्गानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के नाम हैं। जानकारी के लिए बता दें, इनमें से अब तक कुल 4 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इनमें इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के नाम शामिल हैं।

आइए देखते हैं इन टीमों में किन खिलाड़ियों को आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा।

ग्रुप-ए

बांग्लादेश - नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

ग्रुप-बी

अफगानिस्तान - हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

रिजर्व - दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी।

इंग्लैंड - जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

Created On :   12 Jan 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story