ICC Chairman: ग्रेग बार्कले के बाद जय शाह बने नए चेयरमैन, आज से संभालेंगे पदभार
- आज से ICC के चेयरमैन का पद संभालेंगे जय शाह
- बीसीसीआई के सचिव पद से देना होगा इस्तिफा
- आईसीसी के चेयरमैन पद पर बैठने वाले पांचवे भारतीय जय शाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह आज यानी रविवार 1 दिसंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन का पद संभालेंगे। आपको बता दें, बीते 27 अगस्त को आईसीसी के चेयरमैन के लिए हुए चुनाव में शाह अकेले उम्मीदवार थे। उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया था। वह आज आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को रिप्लेस करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें, जय शाह मौजूदा वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव पद पर काबिज हैं। उन्हें साल 2019 में यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन कल से यह कुर्सी खाली हो जाएगी। क्योंकि आईसीसी का चेयरमैन बनने के लिए शाह को बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तिफा देना होगा। हालांकि, अब तक बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है की अगला सचिव कौन होगा। लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शाह के बाद इस कुर्सी पर कौन बैठता है।
आपको बता दें, साल 2016 में आईसीसी ने प्रेसिडेंट पद को खत्म कर दिया था। बोर्ड के आखिरी प्रेसिडेंट जहीर अब्बास रहे थे। वहीं, बोर्ड ने पहली बार साल 2014 में चेयरमैन पद की शुरुआत की थी। आईसीसी के पहले चेयरमैन एन श्रीनिवासन थे। अब जय शाह आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले को रिप्लेस करेंगे। उन्होंने चुनाव में दोबारा खड़ा होने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।
जय शाह से पहले ये भारतीय भी रह चुके हैं आईसीसी के चेयरमैन
बताते चलें, जय शाह इस पद को संभालने वाले पहले भारतीय नहीं हैं हैं। इनसे पहले 4 भारतीय आईसीसी के सचिव रह चुके हैं। सबसे पहले यह पद संभालने वाले जगनमोहन डालमिया थे। उनका कार्यकाल साल 1997 से 2000 तक था। वहीं शदर पवार दूसरे भारतीय थे जो कि आईसीसी पहुंचे थे, जो कि साल 2010 से 2012 तक बोर्ड के चेयरमैन थे। तीसरे स्थान पर उद्दोगपति एन श्रीनिवासन थे जिनका कार्यकाल 2014 से 2015 तक था। शशांक मनोहर चौथे भारतीय थे जो आईसीसी के चेयरमैन थे। अब जय शाह इस पद को ग्रहण करने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे।
Created On :   1 Dec 2024 2:12 AM IST