GT vs PBKS Match Preview: आज गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला, जानें पॉसिबल प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा रहेगा भारी?

आज गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला, जानें पॉसिबल प्लेइंग इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा रहेगा भारी?
  • आज गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबला
  • हेड टू हेड रिकॉर्ड में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 5वां मैच होने वाला है। यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। दोनों ही टीम का आईपीएल 2025 में यह पहला मुकाबला है। ऐसे में दोनों ही टीम जीत के साथ इस आईपीएल की शुरुआत करना चाहेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ऐसे में एज गुजरात टाइटंस को मिल सकता है, क्योंकि, यह गुजरात टीम का होम ग्राउंड है।

शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करेंगे। वहीं, पंजाब की ओर से श्रेयस अय्यर कप्तानी संभालेंगे। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकता हैं। इधर, जोस बटलर गुजरात की ओर से ओपनिंग करने आ सकते हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीम के बीच यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है। हेड टू हेड रिकॉर्ड में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। गुजरात और पंजाब के बीच अब तक 5 मैच खेला गया है। जिसमें गुजरात ने 3 और पंजाब ने 2 मैच जीते हैं। गुजरात और पंजाब के बीच पहला मैच 2022 में खेला गया था। यह मुकाबला गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया था। हालांकि इसी सीजन का अगला मैच पंजाब ने 8 विकेट से जीता था।

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर हो रहने वाली है। पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा। हाई स्कोरिंग मैच भी हो सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। हालांकि, नए नियमों के चलते ओस का इतना प्रभाव नहीं दिख रहा है।

गुजरात की ओर से पॉसिबल प्लेइंग इलेवन में बटलर और गिल के साथ ग्लेन फिलिप्स की जगह लगभग तय है। वहीं, राहुल तेवतिया और राशिद खान भी टीम का हिस्सा रहेंगे। वहीं, पंजाब की प्लेइंग इलेवन में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बरार, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल टीम की ओर से मैदान में उतर सकते हैं।

दोनों टीम की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगीसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, हरप्रीत बरार, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Created On :   25 March 2025 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story