T-20 वर्ल्ड कप: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल आज, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल आज, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
  • T-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला
  • आठ बजे रात से शुरू होगा फाइनल मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। यह मैच बारबाडोस में होगा। दोनों ही टीम इस पूरे टूर्नामेंट में काफी मेहनत की है। जिसके चलते ही दोनों टीम अपनी जगह फाइनल में पक्की की है। आज टूर्नामेंट की दो बेस्ट टीम के बीच मुकाबला होने वाला है।

दक्षिण अफ्रीका ने आज तक कभी भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीता है। साथ ही, दक्षिण अफ्रीका ने आज तक कभी टी-20 का फाइनल मैच भी नहीं खेला है। वहीं, भारत टीम के पास वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का काफी अनुभव है। इस पूरे टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा जैसे काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। जो मैच को अपने दम पर जीता सकते हैं।

मैच की डीटेल्स…

फाइनल- भारत Vs साउथ अफ्रीका

समय और वेन्यू- 29 जून 2024, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM

भारत के सामने चुनौती

दक्षिण अफ्रीका दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। साथ ही, दक्षिण अफ्रीका भी ट्रॉफी की तलाश में है। ऐसे में टीम के कप्तान एडेन मार्करम दक्षिण अफ्रीका को पहली ट्रॉफी जीतना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के सामने खोने के लिए कुछ नहीं है। अगर अफ्रीका जीता तो टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार जीत मिलेगी।

इधर, कप्तान रोहित शर्मा भी टीम इंडिया को 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाह रहे हैं। इंडिया आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। साथ ही, भारत को बीते 5-6 सालों में कई आईसीसी ट्रॉफी खोई है। कभी फाइनल में तो कई सेमीफाइनल में टीम इंडिया को निराशा हाथ लगी है। ऐसे में रोहित शर्मा की कोशिश भी केवल और केवल जीत की ही है।

टी-20 में दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 प्रारूप में अभी तक 26 बार आमने-सामने भिड़ी हैं। इसमें भारत को 14 बार जीत मिली, जबकि 11 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में छह बार सामना हुआ है। चार मैच भारत ने और दो मैच अफ्रीका ने जीती है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

हर कोई बारबाडोस मौसम के बारे में जानना चाहता है। फिलहाल, बारबाडोस में मौसम को लेकर अच्छी खबर है। अभी मौसम बिल्कुल साफ है। ऐसे में मैच समय पर शुरू हो सकता है।

जानें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

भारत पॉसिबल प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, तबरेज शम्सी।

Created On :   29 Jun 2024 11:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story