India Vs England 3rd ODI: रोहित ब्रिगेड के सामने इंग्लैंड टीम ने टेके घुटने, क्लीन स्वीप को भी बचाने में रहे नाकाम, भारत आखिरी मैच 142 रनों से जीती

रोहित ब्रिगेड के सामने इंग्लैंड टीम ने टेके घुटने, क्लीन स्वीप को भी बचाने में रहे नाकाम, भारत आखिरी मैच 142 रनों से जीती
  • इंग्लैंड के खिलाफ 142 रनों से जीती टीम इंडिया
  • भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ किया क्लीन स्वीप
  • शुभमन गिल ने खेली शानदार शतकीय पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड टीम को 142 रनों से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जबाव में इंग्लैंड टीम 214 रनों पर ढेर हो गई। शुभमन गिल ने भारत की ओर से 112 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसके चलते भारतीय टीम मजूबत स्थिति में आ गई।

दो शतकीय साझेदारी ने भारत को दिलाई बढ़त

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बैटिंग करने आए भारतीय ओपनर बल्लेबाज और टीम के कप्तान रोहित शर्मा केवल एक ही रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ी के बीच कुल 116 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ भी बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 104 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से 52 रन और श्रेयस अय्यर के बल्ले से 78 रन निकले। वहीं, केएल राहुल ने 29 गेंद में शानदार 40 रन बनाए। इसी के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

चेस करते हुए बिखर गई इंग्लैंड टीम

वहीं, इसके बाद इंग्लैंड टीम बल्लेबाजी करने आई। इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट और फिलिप साल्ट ने शानदार शुरुआत की। टीम का पहला विकेट 60 रनों पर गिरा। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया। पहले लग रहा था इंग्लैंड सीरीज को क्लीन स्वीप होने नहीं देगी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। कप्तान जोस बटलर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड टीम केवल 214 रन ही बना पाई। इसके साथ टीम की ओर से कोई बल्लेबाज अपना अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाया। टीम की ओर से टॉम बैंटन और गस एटकिंसन 38-38 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या, सभी ने 2-2 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव भी एक-एक विकेट लेने में कामबाय रहे।

Created On :   12 Feb 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story