ENG vs NZ Test Series: सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर जो रूट ने किया कब्जा, इस खास मामले में बन गए नंबर वन
- चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जो रूट
- इस मामले में क्रिकेट गॉड सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
- रूट ने 49 मैचों में बनाए 1630 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, इस वक्त इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने कीवी टीम को 8 विकेट से मात दे दिया है। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इसी के साथ उन्होंने चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। इसी के साथ वह अब इस मामले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
दोनों टीमों के बीच बीते 28 नवंबर से खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में रूट अपनी पारी की शुरुआत करने में भी असफल रहे थे। लेकिन दूसरी पारी के दौरान उन्होंने नाबाद रहकर 15 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने अब तक खेले गए 49 टेस्ट मैचों की चौथी पारी में कुल 1630 रन बनाए और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। जानकारी के लिए बता दें, सचिन ने अपने 24 सालों के करियर में 60 मैचों की चौथी पारी खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 1625 रन बनाए थे। लेकिन अब रूट ने तेंदुलकर से 11 कम पारियों में 5 रन ज्यादा बनाकर इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
क्या हुआ मुकाबले में?
दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच की पहली पारी में तूफानी बल्लेबाज केन विलियमसन की 93 रनों की दमदार पारी के बदौलत टीम ने 348 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 499 रन बनाए थे। इस दौरान बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 171 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप ने 77 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। मुकाबले में दोनों टीमों के पहली पारी के खत्म होने के बाद इंग्लैंड ने मेजबान टीम पर 151 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
इसके बाद मुकाबले की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 254 रनों पर सिमट गई। इस दौरान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल ने क्रमशः 61 और 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी के साथ इंग्लैंड के सामने मेजबान टीम ने 104 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर महज 13 ओवरों में जीत हासिल कर ली थी। टीम के लिए जैकब बेथहेल (50) और जो रूट (23) ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   1 Dec 2024 8:39 PM IST