Champions Trophy 2025: शास्त्री के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी की भविष्यवाणी, पाकिस्तान नहीं, भारत के अलावा इन तीन टीम को सूची में दी जगह

शास्त्री के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी की भविष्यवाणी, पाकिस्तान नहीं, भारत के अलावा इन तीन टीम को सूची में दी जगह
  • शास्त्री के बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी की भविष्यवाणी
  • भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को सूची में दी जगह
  • डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को नहीं किया लिस्ट में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज की तारीखें करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे ही टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणीयों दौर भी तेज होता जा रहा है। बीते दिनों टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने बताया था कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल्स में पहुंच सकती है। इसी बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टूर्नामेंट के चार सेमी फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है।

पूर्व कप्तान ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत सेमी फाइनल तक पहुंच सकती है। हालांकि, उन्होंने इस सूची में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को शामिल नहीं किया है। बता दें, टूर्नामेंट के आखिरी सीजन में पाकिस्तान ने भारत को खिताबी जंग में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, उन्होंने इस सूची में भारत के अलावा अन्य तीन टीम को शामिल किया है।

सौरव गांगुली ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए चैंपिंयस ट्रॉफी के 4 फाइनलिस्ट टीमों के बारे में बताया। उन्होंने सबसे पहले भारत का नाम लिया था। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को भी शामिल किया है।

जानकारी के लिए बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से होनी है। हालांकि, टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलने वाली है।

Created On :   3 Feb 2025 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story