Champions Trophy 2025: "अभी 3 हफ्ते तो लगने ही लगने हैं " पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दी सैम अयूब की हेल्थ अपडेट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगी थी चोट
- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दी सैम अयूब की हेल्थ अपडेट
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगी थी चोट
- टखने में लगी थी चोट, रिकवरी में अभी लगेगा 3 हफ्तों का समय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक 8 में से कुल 6 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बचे दो टीमों में एक भारत है तो दूसरा मेजबान टीम पाकिस्तान है। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले पाकिस्तानी टीम को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज सैम अयूब नहीं दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह चोटिल हो गए थे। फिल्डींग के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी।
चोट से रिकवर होने में सैम को तीन हफ्तों का वक्त लगेगा। इसके बाद उनका रिहैब शुरु होगा। वहीं, टूर्नामेंट की शुरुआत में अब सिर्फ 1 महीने का वक्त बचा हुआ है। जिससे साफ नजर आ रहा है कि वह इस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है।
पूर्व कप्तान ने दी सैम अयूब के सेहत की जानकारी
इस बात की जानकारी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने साझा की। उन्होंने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि बीते दिनों उन्होंने सैम से फोन पर बात की थी। जिसमें उन्होने उनके सेहत के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने चैनल पर बात करते हुए कहा, "सैम से मेरी कल रात बात हुई। मैंने उसको फोन किया, वो ये कर रहे हैं कि शाहिद भाई अभी 3 हफ्ते तो लगने ही लगने हैं और फिर उसके बाद रिहैब शुरू होगा। उसको मैंने यही मशवरा दिया कि जल्दबाजी बिल्कुल ना करना। अगर आपको हल्की सी भी दिक्कत है और आप उस दिक्कत के साथ खेलना शुरू करते हैं, तो वह लंबी हो सकती है। अभी आप छोटे हो। बहुत क्रिकेट बाकी है। खुद को पूरा रिकवर करो और फिर पूरा क्रिकेट आपके लिए बाकी है। आप ऐसे प्लेयर हो कि कोई आपकी जगह पकड़ नहीं सकता।"
बाकी खिलाड़ियों को भी दी सलाह
इस दौरान उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी राय रखी थी। उनका मानना है कि खिलाड़ियों में इतनी काबिलियत होनी चाहिए कि अगर कोई प्लेयर किसी वजह से बाहर भी रहे तब भी टीम के प्रदर्शन पर खासा फर्क नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, "आपकी बेंच इतनी स्ट्रांग होनी चाहिए कि शाहीन के जाने से, बाबर के जाने से, या रिजवान के जाने से 11 लड़कों में फर्क नहीं होना चाहिए कि यार हम उसी को याद कर रहे थे। यार वो नहीं था। मैं पहले भी कह चुका हूं आपकी टीम में मैच विनर कम है तो आपकी हर प्लेयर को थोड़ा-थोड़ा परफॉर्म करना पड़ेगा। हर प्लेयर को एक टीम के रूप मे खेलना पड़ेगा जब जाकर पाकिस्तान टीम अच्छा करेगी या जीतेगी।"
Created On :   16 Jan 2025 8:58 PM IST