Champions Trophy 2025: उम्मीदों पर फिरा पानी! चैंपियंस ट्रॉफी में नही होगी सैम अयूब की वापसी, PCB ने प्रेस रीलीज जारी कर साझा की जानकारी

- उम्मीदों पर फिरा पानी!
- चैंपियंस ट्रॉफी में नही होगी सैम अयूब की वापसी
- PCB ने प्रेस रीलीज जारी कर साझा की जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब दो हफ्तों से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की फिटनेस पर अपडेट जारी किया है। पीसीबी ने शुक्रवार 7 फरवरी को एक प्रेस रीलीज जारी। इसमें उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ी सैम अयूब काफी अच्छे से रिकवर हो रहे हैं लेकिन उन्हें अब भी मैदान से बाहर रहना होगा। बहरहाल, वह 11 फरवरी तक टीम में संभावित बदलाव से भी बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है। जानकारी के लिए बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंद को रोकने की कोशिश में उनका टखना मुड़ गया था। जिसकी वजह उनके दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस दौरान वह कराहते हुए दिखाई दिए थे। जब उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया तब उनके आखों में आंसू थे। हालांकि, उस दौरान ऐसा माना जा रहा था कि अयूब चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे। क्योंकि पहले पीसीबी ने उनकी फिटनेस की जानकारी देते हुए बताया था कि अयूब चोट की वजह से 6 हफ्तों तक मैदान से बाहर रह सकते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रीलीज में बताया, "पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब अपने दाहिने टखने के फ्रैक्चर से उबरने में अच्छी प्रगति कर रहे हैं और इंग्लैंड में अपना रीहैबिलिटेशन जारी रखेंगे। व्यापक एमआरआई स्कैन, एक्स-रे और चिकित्सा मूल्यांकन के बाद, सैम को चोट की तारीख (3 जनवरी) से 10 सप्ताह के लिए बाहर कर दिया गया है।"
हालांकि, उन्होंने ये उम्मीद जताई है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। दरअसल, पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। संभावना है कि इस दौरे पर सैम अयूब टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
Created On :   7 Feb 2025 8:53 PM IST