Champions Trophy 2025: बुमराह की चोट पर संशय बरकरार! लेकिन नहीं हुई वापसी तो किसे मिलेगा मौका? इस घातक गेंदबाज की एंट्री करा सकता है BCCI
- बुमराह की चोट पर संशय बरकरार!
- किन नहीं हुई वापसी तो किसे मिलेगा मौका?
- डीएसपी सिराज की एंट्री की चल रही बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह बीते एक महिने से पीठ की चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, चोटिल होने के बावजूद उन्हें आगामी 19 फरवरी से शुरु होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में जोड़ा गया था। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड में उनका नाम ना होने के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी मौजूदगी पर संदेह जताई जा रही है।
बुमराह को लेकर माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उनका खेलना मुश्किल है। बता दें, बीते शुक्रवार को उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन करवाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी शनिवार को उनका स्कैन रिपोर्ट आ सकता है। जिसके बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी मौजूदगी पर चल रहे सवालों के जवाब मिलेंगे।
इस बीच सवाल ये खड़ा होता है कि अगर बुमराह अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते हैं तो इस टूर्नामेंट में उनकी जगह टीम इंडिया में किसे शामिल किया जा सकता है। खबरों की माने तो, बीसीसीआई उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में एंट्री की प्लानिंग कर रहा है। क्योंकि बीते दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह के बाद सिराज ही एकमात्र भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने कंगारूओं को परेशान किया था।
इनके अलावा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से धाक जमाने वाले युवा गेंदबाज हर्षित राणा भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह मौजूद होते हैं या नहीं।
Created On :   8 Feb 2025 8:53 PM IST