Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर होने के बाद बुमराह ने शेयर की तस्वीर, अलग लुक में दिखाई दिए तेज गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर होने के बाद बुमराह ने शेयर की तस्वीर, अलग लुक में दिखाई दिए तेज गेंदबाज
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर होने के बाद बुमराह ने शेयर की तस्वीर
  • अलग लुक में दिखाई दिए तेज गेंदबाज
  • बुमराह की जगह हर्षित को मिला मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। दरअसल, बीते मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी कि पीठ की चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की ओर से नहीं खेल सकेंगे। बता दें, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेंस्ट में बुमराह की पीठ में खिंचाव आ गया था। तब से लेकर अब तक मैदान में उनकी वापसी नहीं हो सकी है। फिलहाल वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज ने गुरुवार को अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा "रीबिल्डिंग"। तस्वीर में बुमराह एक जिम में नजर आ रहे हैं। तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है कि वह अपनी फिटनेस को दोबारा हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सभी 8 टीमों को अपने स्क्वाड में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक का वक्त दिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट के लिए अंतिम तारीख तक का इंतजार किया। लेकिन अंत में जो रिपोर्ट आई उसमें बुमराह अनफिट पाए गए। जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम से बाहर करने का फैसला लिया गया।

बताते चलें, बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया गया है। राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाल मचा दिया था। सीरीज के एक मुकालबे में उन्होंने बतौर कन्कशन सब्सटीट्यूट उतर कर तीन विकेट झटके थे। जिसकी वजह से इंग्लिश टीम बैकफुट पर आ गई थी और भारत जीतने में सफल रहा था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की फाइनल टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

Created On :   14 Feb 2025 12:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story