Champions Trophy 2025: क्या चैंपियंस ट्रॉफी में होगी भारत की जीत? 3 पॉइंट में समझें कैसे टीम इंडिया बन सकती है विजेता

क्या चैंपियंस ट्रॉफी में होगी भारत की जीत? 3 पॉइंट में समझें कैसे टीम इंडिया बन सकती है विजेता
  • दुबई की स्लो पिच पर स्पिनरों का चलेगा जादू
  • टीम को अंत तक बल्लेबाजी में सपोर्ट करेंगे ऑलराउंडर
  • टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज महज कुछ ही दिनों में होने वाला है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी 8 टीमें आगामी 19 फरवरी से एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलने वाली है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता टीम को लेकर कई दिग्गजों की भविष्यवाणी सामने आ चुकी है। कईयों का कहना है पाकिस्तान फिर एक बार खिताब जीतने में सफल रहेगा, तो कईयों का मानना है ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताबी जंग में बाजी मार लेगी।

लेकिन आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम की, क्योंकि कई लोगों का ये भी मानना है कि जिस तरह हाल के दिनों में टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, उन्हें हरा पाना काफी मुश्किल होगा। वहीं, टूर्नामेंट के पहले जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की वजह से काफी बड़ा झटक लगा है, लेकिन अब भी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत की ताकत के बारे में।

दुबई की स्लो पिच पर स्पिनरों का चलेगा जादू

जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बाहर किया गया है। उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में शामिल किया गया है। जिसके बाद भारत की टीम में अब कुल 5 स्पिनर हो गए हैं। वहीं, इतिहास गवाह रहा है कि दुबई की पिच स्लो रही है, जिस पर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्किल होती है। ऐसे में टीम इंडिया यहां अपने स्पिनरों का भरपूर फायदा उठा सकता है।

टीम को अंत तक बल्लेबाजी में सपोर्ट करेंगे ऑलराउंडर

स्पिनरों के अलावा भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड में 4 वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडरों को भी जोड़ा गया है। इनमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं। जो कि भारत को अंतिम विकेट तक बल्लेबाजी में सपोर्ट करनें में सक्षम होंगे।

टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार

गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम इंडिया में अनुभवी खिलाड़ियों की भी भरमार हैं। सबसे पहले तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज, जिन्हें आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट समेत दो बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अनुभव है। इसके अलावा महान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं, लंबे समय के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हो गई है।

Created On :   15 Feb 2025 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story