ICC Champions Trophy 2025: भारतीय प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चैंपियंस ट्रॉफी में छक्के लगाते नजर आ सकता है ये धाकड़ ऑलराउंडर

भारतीय प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, चैंपियंस ट्रॉफी में छक्के लगाते नजर आ सकता है ये धाकड़ ऑलराउंडर
  • भारतीय प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
  • चैंपियंस ट्रॉफी में छक्के लगाते नजर आ सकते हैं हार्दिक पांड्या
  • हाल ही में बड़ौदा के लिए खेली थी दमदार पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में कई दिनों से वनडे फॉर्मेट में टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, डोमेस्टिक टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दौर से किन्ही निजी कारणो से बाहर रहने के बाद, अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने राज्य की टीम बड़ौदा से जल्द ही जुड़ने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, आगामी 28 दिसंबर से वह टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

जानकारी के लिए बता दें, हार्दिक ने भारत की राष्ट्रीय टीम की ओर से आखिरी टी-20 साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। लेकिन इस मैच में वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद से अब तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है। हालांकी, टी-20 फॉर्मेट में वह नजर आते रहे हैं। लेकिन खबरों की माने तो, 28 दिसंबर से बंगाल के खिलाफ मुकाबले में वह टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए दावेदारी पेश करने उतर सकते हैं।

हार्दिक ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने टीम का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन इसके बाद से उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया। हाल ही में सैय्यद मुश्ताख अली ट्रॉफी में उन्होंने बड़ौदा की टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 193.70 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया था। अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ, ऑलराउंडर ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और 3/27 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ छह विकेट लिए।

अब खबर सामने आई है कि वह आगामी 28 दिसंबर से बड़ौदा की टीम की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। अगर ऐसा होता है तो, इस दौरान उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश करने का अच्छा मौका होगा।

Created On :   27 Dec 2024 2:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story