Harbhajan Singh Possible Team: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भज्जी की टीम में नहीं मिला इस दिग्गज विकेटकीपर को मौका, जाने किनपर जताया भरोसा
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भज्जी ने तैयार की अपनी टीम
- रोहित शर्मा को दी कप्तानी
- राहुल को नहीं किया शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक आगामी 19 फरवरी से इसका आगाज होना है। लेकिन अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। चलिए जानते हैं भज्जी ने किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में मौका दिया है।
कप्तान, ओपनिंग जोड़ी और टॉप ऑर्डर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी है। इसके अलावा ओपनिंग जोड़ी के लिए भज्जी ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा स्क्वाड में यशस्वी जायसवल को भी शामिल किया है। वहीं, टीम के टॉप ऑर्डर के लिए उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा का चुनाव किया है।
विकेटकीपर और ऑलराउंडर
ऑलराउंडर और विकेटकीपर की ओर देखें तो, हरभजन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन पर भरोसा जताया है। लेकिन उन्होंने इस टीम में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह नहीं दी है। वहीं, ऑलराउंडर के लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी और अक्षर पटेल को अपनी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया है।
बॉलिंग डिपार्टमेंट
बताते चलें, बॉलिंग के लिए पूर्व भारतीय गेंदबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की धज्जियां उड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह दी है। इनके अलावा उन्होंने टीम में करीब एक साल बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को भी टीम का हिस्सा बनाया है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट के लिए उन्होंने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी शामिल किया है।
हरभजन सिंह की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान),गिल, यशस्वी, कोहली, श्रेयस, तिलक, ऋषभ, सैमसन, हार्दिक, अक्षर, नीतीश, कुलदीप, चहल, बुमराह, शमी, सिराज।
Created On :   13 Jan 2025 9:07 PM IST