Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के लिए फाइनल हुए सभी टीमों के स्क्वाड, बुमराह समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

टूर्नामेंट के लिए फाइनल हुए सभी टीमों के स्क्वाड, बुमराह समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर
  • 19 फरवरी से होने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
  • आईसीसी ने 12 फरवरी तक दिया था टीमों में बदलाव के लिए समय
  • चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे बुमराह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब केवल हफ्ते भर का समय बचा हुआ है। बता दें, इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाने वाला है। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहर रावलपिंडी, कराची और लाहौर में खेले जाएंगे। जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले कुल आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसके ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। वहीं, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। टूर्नामेंट के लिए सभी आठ टीमों के स्क्वाड फाइनल हो चुके है। क्योंकि आईसीसी ने स्क्वाड में बदलाव के लिए 12 फरवरी तक की तारीख निर्धारित की थी, जो कि बीत चुकी है। इस दौरान कई टीमों में बदलाव देखे गए हैं, कई खिलाड़ियों को चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। चलिए एक नजर डालते हैं सभी आठ टीमों के फाइनल स्क्वाड पर।

भारत

चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज के पहले भारतीय क्रिकेट टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टूर्नामेंट के लिए फाइनल टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है। इनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी बाहर हो गए हैं। उन्हें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रिप्लेस किया है। हालांकि, जायसवाल अब भी बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व टीम का हिस्सा हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की नई टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

ट्रैवलिंग रिजर्व - यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे

ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कंगारूओं को भी अपने स्क्वाड में काफी बदलाव करना पड़ा है। टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने निजी कारणों की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया। जबकि, कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले सकते हैं। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने अचानक आईसीसी के 50 ओवर फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरत में डाल दिया। इन पांच खिलाड़ियों की जगह कंगारूओं के ट्रूप में सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर मैकगर्क और तनवीर संधा को शामिल किया गया है।

चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा।

ट्रैवलिंग रिजर्व - कूपर कोनोली।

साउथ अफ्रीका

इस टूर्नामेंट में प्रोटियाज टीम को भी बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, चोटिल होने की वजह से टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को मौका दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका की नई टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डर डुसेन।

ट्रैवलिंग रिजर्व - क्वेना मफाका

टूर्नामेंट के आगाज के पहले इंग्लिश टीम को भी झटका लगा है। टीम के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। मैनेजमेंट ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन को शामिल किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की नई टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान की टीम को भी इसके आगाज के पहले नुकसान झेलना पड़ा है। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगान टीम के ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह नांगेयालिया खरोटी की एंट्री हुई है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की नई टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

ट्रैवलिंग रिजर्व - दरविश रसूली, बिलाल सामी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी।

Created On :   13 Feb 2025 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story