Border-Gavaskar Trophy 2024: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कंगारूओं ने जारी की अपनी फौज, इस 19 साल के युवा खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका
- बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कंगारूओं ने जारी की अपनी फौज
- सैम कोंस्टास को मिला डेब्यू का मौका
- हेजलवुड हुए चोटिल तो टीम ने बोलैंड को भेजा बुलावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच के लिए कंगारूओं ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है। दोनों टीमों के बीच ये मैच कल यानी गुरुवार 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेले जाएंगे। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कंगारूओं ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं।
सैम कोंस्टास को मिला डेब्यू का मौका
बताते चलें, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मैच के लिए 19 साल के सैम कोंस्टास पर भरोसा जताया है। इसी के साथ वह इस मैच के साथ अपना टेस्ट डेब्यू भी करेंगे। बता दें, पिछले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन मैकस्वीनी के खराब फॉर्म के चलते इन्हें मौका दिया गया है।
हेजलवुड हुए चोटिल तो टीम ने बोलैंड को भेजा बुलावा
टीम में इनके अलावा दिग्ग्ज गेंदबाज जोस हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है। जानकारी के लिए बता दें, हेजलवुड को काफ स्ट्रेन की वजह से आराम दिया गया है। वहीं, स्कॉट बोलैंड की बात की जाए तो, ऐडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में वह आखिरी बार नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 5 शिकार किए थे।
चौथे टेस्ट में खेलते नजर आएंगे हेड
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को लेकर भी काफी बाते चल रही थी। कुछ का कहना था कि वह इस टेस्ट में नजर नहीं आने वाले हैं। लेकिन भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में उन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। बता दें, हेड इस वक्त टीम के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। इस दौरान वह काफी अच्छे फॉर्म में भी दिख रहे हैं। इस सीरीज में उन्होंने अब तक 2 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 409 रन बना चुके हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन ल्योन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।
Created On :   25 Dec 2024 8:05 PM IST