Kapil Dev On Jasprit Bumrah: "कृपया मेरी तुलना बुमराह से न करें" तेज गेंदबाज को लेकर इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया हैरान कर देने वाला बयान
- कृपया मेरी तुलना बुमराह से न करें - कपिल देव
- बुमराह ने बीजीटी में तोड़ दिया था कपिल देव का रिकॉर्ड
- ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए बुमराह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजों की जमकर धुलाई करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीजीटी में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुल 32 विकेट झटके थे। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्याद विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे। साथ ही इस मामले में उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव को इस मामले में पछाड़ दिया था। जिसके बाद फैंस उन्हें कपिल देव से कंपेयर करने लगे थे।
जिसके बाद पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने लोगों से कहा है कि वे स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तुलना उनसे न करें। मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, "कृपया मेरी तुलना बुमराह से न करें। आप एक पीढ़ी की तुलना दूसरी पीढ़ी से नहीं कर सकते। आज के लड़के एक ही दिन में 300 रन बना लेते हैं, जो हमारे समय में नहीं हुआ। इसलिए, तुलना न करें"
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कपिल ने कितने विकेट लिए हैं?
जानकारी के लिए बता दें, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में 12 मैचों (23 पारी) में 17.15 की औसत से 64 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने चार बार फाइफर (एक पारी में पांच विकेट) लेने का कारनामा भी किया था। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/86 रहा था। वहीं, कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कुल 51 शिकार किए हैं।
Created On :   14 Jan 2025 2:04 AM IST