Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इन भारतीय दिग्गजों का था ये आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी! सूची में रोहित-कोहली जैसे बड़े नाम शामिल

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इन भारतीय दिग्गजों का था ये आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी! सूची में रोहित-कोहली जैसे बड़े नाम शामिल
  • ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इन भारतीय दिग्गजों का था ये आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
  • रोहित-कोहली जैसे बड़े नाम शामिल
  • उम्र बनेगी बाधा
  • अगली बार ऑस्ट्रेलिया साल 2029 में करेगा मेजबानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मात दी है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे इस सीरीज में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में जीत के साथ कंगारूओं ने सीरीज अपने नाम कर ली थी। जानकारी के लिए बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी। तब से लेकर अब तक दोनों देश बारी-बारी से इसकी मेजबानी कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में कुछ भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का ये आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो सकता है।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट साल 2026 में खेला जाएगा। लेकिन इसकी मेजबानी भारत करेगा। वहीं, इसके बाद साल 2029 में ये सीरीज फिर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली जाएगी। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

उम्र बनेगी बाधा

इन तीनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अगले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में उनकी उम्र बहुत बड़ी बाधा साबित होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा इस साल 38 साल के हो जाएंगे। वहीं, कोहली 36 साल के हो जाएंगे। जबकि, जडेजा की उम्र 37 साल के हो जाएंगे।

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

इन तीनों खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो, रोहित शर्मा ने अब तक कुल 67 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 4301 रन बनाए हैं। जबकि, 256 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 10866 रन हैं। वहीं, आईसीसी के सबसे छोटे टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 159 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4231 रन बनाए थे।

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

दूसरी ओर विराट कोहली के करियर की बात करें तो, उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं। इसके अलावा 295 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 13906 रन आए हैं। जबकि, टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 125 मैच खेलते हुए 4188 रन ठोके हैं।

रविंद्र जडेजा का क्रिकेट करियर

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के करियर को देखें तो, उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 3370 रन बनाए हैं। वहीं, 197 वनडे मैचों में उन्होंने 2756 रन बनाए हैं। जबकि, 74 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 515 रन दर्ज हैं।

Created On :   6 Jan 2025 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story