Border-Gavaskar Trophy 2024: जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार 'मेन इन ब्लू', पर्थ की पिच से लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन तक, जानें सबकुछ

जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार मेन इन ब्लू, पर्थ की पिच से लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन तक, जानें सबकुछ
  • जीत के साथ सीरीज में आगाज करने के लिए तैयार 'मेन इन ब्लू'
  • सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं नजर आएंगे रोहित, बुमराह करेंगे कप्तानी
  • पर्थ के मैदान पर गेंदबाजों को मिल सकता है फायदा, बल्लेबाजी करनी होगी मुश्किल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को जिस खास दिन का बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वह दिन आज आ ही गया है। आज यानी शुक्रवार 22 नवंबर को भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने उतरेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल पर भारत को काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में जीतना काफी जरूरी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत आज यानी शुक्रवार 22 नवंबर को होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऐतिहासिक ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे होगी।

नहीं नजर आएंगे रोहित, बुमराह करेंगे कप्तानी

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी थी। बीसीसीआई ने टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन दूसरी बार पिता बनने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते दिखेंगे। दूसरे ओर टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शुभमन गिल की भी पर्थ टेस्ट मिस करने की संभावनाए जताई जा रही है। दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया मुकाबले में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी।

कैसा है पर्थ का मैदान?

अगर पर्थ के इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो, यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी। पिच पर बाउंस भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर ऐसा भी कहा जा रहा है कि सीरीज के पहले मुकाबले में ओवरकास्ट कंडीशन के चलते तेज गेंदबाजों को और भी ज्यादा फायदा मिल सकता है, वहीं, बल्लेबाजों को इस मैदान पर संघर्ष करना पड़ सकता है।

ऑप्टस में पहले बल्लेबाजी करना है फायदेमंद

इस मैदान में खेले गए मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डाले तों, अब तक यहां 4 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। इन आकड़ों से यही पता चलता है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे बल्लेबाजी करना और भी ज्यादा मुश्किल होता जाएगा। ऐसी स्थिती में टीम इंडिया को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।

Created On :   22 Nov 2024 12:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story