Border–Gavaskar Trophy: BGT से पहले भारतीय सीनियर और जूनियर टीम के बीच नहीं खेला जाएगा इंट्रा स्क्वाड मैच! टीम मैनेजमेंट ने इस वजह से लिया फैसला

BGT से पहले भारतीय सीनियर और जूनियर टीम के बीच नहीं खेला जाएगा इंट्रा स्क्वाड मैच! टीम मैनेजमेंट ने इस वजह से लिया फैसला
  • BGT से पहले भारतीय सिनियर और जूनियर टीम के बीच नहीं खेला जाएगा इंट्रा स्क्वाड मैच
  • टीम मैनेजमेंट ने ट्रेंनिंग सेशन पर फोकस करने को कहा
  • 22 नवंंबर से खेली जाएगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आगामी 10 या 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम मैनेजमेंट ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय सिनियर पुरुष टीम और जूनियर इंडिया-ए टीम के बीच तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच को रद्द कर दिया है। दरअसल, इसके पीछे की वजह दी गई है कि टीम ज्यादा से ज्यादा ध्यान ट्रेंनिंग सेशन पर केंद्रित करना चाहती है।

भारतीय सीनियर पुरुष टीम और ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले तीन दिवसीय वॉर्म अप मैच का आयोजन किया जाना था। लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि टीम को इस वॉर्म अप मैच के बजाय ट्रेनिंग सेशन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। हालांकि, इसके उपर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारीक बयान सामने नहीं आया है। बता दें, फिलहाल इंडिया-ए टीम अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है।

जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम पहले ही दो मुकाबलों में हार के बाद सीरीज गंवा चुकी है। तीसरे मुकाबले भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को पहले ही दिन चलता कर दिया। वहीं दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गवांकर 86 रन जोड़ लिए थे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ

6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड

14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न

03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

Created On :   1 Nov 2024 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story