IND vs AUS Test Series: एडिलेड में पहले दिन कोहली-राहुल के खिलाफ रची गई साजिश! इस भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

एडिलेड में पहले दिन कोहली-राहुल के खिलाफ रची गई साजिश! इस भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा
  • पहले ही दिन 180 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम
  • ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मचाई तबाही
  • यश्सवी-विराट समेत कुल 6 खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम महज 180 रनों पर सिमट गई। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के कई दिग्गज बल्लेबाज मजबूर नजर आए। मुकाबले में मिशेल स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी से एक-एक कर कुल 6 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनकी इस शानदार बॉलिंग की क्रिकेट जगत में खूब चर्चा हो रही है। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पर्थ टेस्ट के शतकवीर यशस्वी जायसवाल को शून्य पर चलता किया था। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क की शानदार स्पेल की तारीफ करते हुए भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने एक शो में कहा, "उनकी लाइन और लेंथ भी बहुत शानदार रही। उनकी स्विंग बहुत अच्छी है, लेकिन स्विंग तभी सफल साबित होती जब आप स्टंप्स पर गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने फुल-लेंथ और शॉर्ट पिच गेंदबाजी भी की, लेकिन उन्होंने स्टंप्स की लाइन नहीं छोड़ी।"

पुजारा ने आगे बात करते हुए केएल राहुल और कोहली के विकेट लेने पर स्टार्क की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा, "जब गेंद पुरानी हो गई थी तब विराट कोहली और केएल राहुल का सेट-अप बहुत शानदार रहा। उनके आंकड़े दर्शाते हैं कि वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बढ़िया फॉर्म में हैं, खासतौर पर भारत के खिलाफ। ये उनका भारत के खिलाफ पहला 5-विकेट हॉल था। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और उनका लेंथ में बदलाव भी बेहतरीन रहा।"

मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन कंगारूओं की खतरनाक गेंदबाजी के सामने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। बताते चलें, पूूरी भारतीय टीम पहले ही दिन महज 180 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकासान पर 86 रन बनाए। हालांकि, वह अब भी भारत से 94 रन पीछे है। सटंप्स तक कंगारूओं की ओर से नाथन मैकस्वीनी (38) और मार्नस लाबुशेन (20) क्रीज पर मौजूद थे।

Created On :   7 Dec 2024 1:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story