World Test Championship 2025: गाबा टेस्ट में ड्रॉ के बाद क्या डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचेगा भारत? देखें ताजा समीकरण

गाबा टेस्ट में ड्रॉ के बाद क्या डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचेगा भारत? देखें ताजा समीकरण
  • भारत के लिए जीवनदान साबित हुआ गाबा टेस्ट
  • डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस में भारत के अलावा हैं और भी दो दावेदार
  • डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर है भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट का नतीजा ड्रॉ रहा। तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमें अभी 1-1 के साथ बराबरी पर है। अब टीम इंडिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी जंग में पहुंचने के लिए पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टूर्नामेंट में बाकी बचे दो मैचों में जीतना जरूरी है। जानकारी के लिए बता दें, डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर इस वक्त 63.33 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 60.71 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि भारत 57.29 पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।

भारत के लिए जीवनदान साबित हुआ गाबा टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में ये ड्रॉ भारत के लिए जीवनदान से कम नहीं साबित हुआ, क्योंकि मैच की हालत से यही माना जा रहा था कि भारत को इसमें हार ही मिलेगी। अब टीम इंडिया को हर हाल में बचे दो मुकाबलों में जीत हासिल करनी ही होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि डब्ल्यूटीसी के मौजूदा चक्र में भारत के पास अब सिर्फ यही दो टेस्ट बचे हैं। वहीं, फाइनल के लिए दो अन्य टीम भी रेस में लगे हैं जो कि पॉइंट्स टेबल पर भारत से आगे हैं।

डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस में भारत के अलावा हैं और भी दो दावेदार

बता दें, डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस में अन्य दो दावेदार साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को अभी 1-1 टेस्ट सीरीज और खेलनी है। जिसमें साउथ अफ्रीका का सामना उन्हीं के सरजमीं पर पाकिस्तान का सामना करना है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल्स के नए समीकरण

गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगामी मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल रहती है तो पॉइंट्स टेबल पर उनका पॉइंट्स प्रतिशत बढकर 60.52 हो जाएगा। जिसके बाद कंगारू टीम अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 2-0 से भी जीत दर्ज कर लेती है तो फिर भी वह भारत को फाइनल में पहुंचने से रोक नहीं पाएगी।

वहींं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अगर भारत एक मैच में ड्रॉ और एक मैच में जीतती है तब भी वह पॉइंट्स टेबल पर कंगारूओं के ऊपर ही रहेगा। बशर्ते श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ड्रॉ खेले। जबकि, अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 भी मुकाबला गंवा देता है। इस स्थिती में भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज कर ले।

Created On :   19 Dec 2024 1:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story