Dressing Room Conversation Leak: बीजीटी में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में बढ़ी हलचल, ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत लीक को लेकर हेड कोच गंभीर ने सरफराज खान पर जड़ा आरोप
- बीजीटी में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में बढ़ी हलचल
- ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत लीक को लेकर हेड कोच गंभीर ने सरफराज खान पर जड़ा आरोप
- रिव्यू मीटिंग के दौरान लिया नाम - मीडिया रिपोर्ट्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में हार के बाद से टीम इंडिया में काफी हलचल मची हुई है। इसी बीच ड्रेसिंग रूम की बातचीत मीडिया में लीक होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे मुकाबले में टीम की हार के बाद उन्होंने खिलाड़ियों को फटकार लगाई और उन्हें धमकाया थ। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे उनके निर्देशों का पालन करें या फिर टीम से बाहर हो जाएं। इस अनुभवी खिलाड़ी ने मेलबर्न में दूसरी पारी में ऋषभ पंत के लापरवाह शॉट की भी आलोचना की और हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा बल्लेबाज सरफराज खान पर ड्रेसिंग रूम में हुई बातचीत को मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया है। बता दें, इस युवा बल्लेबाज ने पूरी सीरीज में एक भी टेस्ट नहीं खेला था। गंभीर ने सरफराज का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ की गई रिव्यू मीटिंग के दौरान लिया। इस बैठक में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी मौजूद थे।
बताते चलें, गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले भी टीम के माहौल में गोपनीयता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया था। उन्होंने कहा, "कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। केवल एक चीज जो आपको ड्रेसिंग रूम में रखती है, वह है प्रदर्शन।"
जानकारी के लिए बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 10 सालों बाद हार का सामना करना पड़ा था। पूरे सीरीज में भारतीय टीम केवल एक पर्थ मैच जीतने में सफल रही थी। इसके अलावा एक मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था। बाके के तीन मैचों में टीम इंडिया को शिक्सत मिली थी।
Created On :   16 Jan 2025 12:50 AM IST