Ravi Shastri Playing XI: पर्थ टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, दिग्गजों की जगह इन नए चेहरों को तवज्जो

पर्थ टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, दिग्गजों की जगह इन नए चेहरों को तवज्जो
  • पर्थ टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन
  • सरफराज-अश्विन को किया बाहर
  • नीतीश और ध्रुव को दिया टीम में मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 22 नवंबर से शुरु होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन जारी की है। इसमें उन्होंने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति और हर तरह के खेल पर ध्यान देते हुए खिलाड़ियों का चयन किया है। शास्त्री ने अपने संभावित प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल का चुनाव किया है, साथ ही ध्रुव जुरेल के प्रभावशाली बल्लेबाज को भी इस सूची का हिस्सा बनाया है। इसके अलावा उन्होंने इसमें सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के दौरान शास्त्री ही थे टीम के कोच

आपको बता दें, रवि शास्त्री ने मुख्य कोच के रूप में अपने सफल कार्यकाल के दौरान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अधिकांश भारतीय खिलाड़ियों को करीब से देखा है। इसके अलावा वह उस दौरान भी टीम के कोच थे जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उन्हें टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा था। ऐसा माना जात है कि शास्त्री और राहुल द्रविड़, टीम इंडिया के मुख्य कोच की कुर्सी पर बैठने वाले गौतम गंभीर के अलावा अंतिम दो व्यक्ति हैं जो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर सकते हैं।

युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं शास्त्री

रवि शास्त्री में अपने प्लेइंग इलेवन में कई नए चेहरों को जगह दी है। इनमें, नीतीश कुमार रेड्डी का नाम सबसे उपर है। शास्त्री का मानना है कि इस युवा खिलाड़ी को इस मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तूफानी बल्लेबाज सरफराज खान को भी अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। उन्होंने सरफराज की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को चुना है। वहीं, वह चाहते हैं कि यश्सवी और शुभमन टीम की पारी की शुरुआत करें। जबकि, केएल राहुल को नंबर तीन पर रखा है।

रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा/ वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर, पर्थ

दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड

तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन

चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न

पांचवां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी

Created On :   17 Nov 2024 1:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story