New Batting Coach For Team India: बीसीसीआई को है नए बैटिंग कोच की तलाश! पदभार संभालने के लिए तैयार है ये दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी
- बीसीसीआई को है नए बैटिंग कोच की तलाश!
- पदभार संभालने के लिए तैयार है ये दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन
- सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर दिखाई दिलचस्पी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में हार के बाद से ही बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिव्यू मीटिंग में कई नए नियम भी पेश किए। बता दें, बीजीटी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इस दौरान कई बड़े बल्लेबाजों के बल्ले शांत दिखाई दिए थे। इसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। इसी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई नए बैटिंग कोच की तलाश कर रहा है।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया जा रहा था कि टीम इंडिया की खराब बैटिंग लाइनअप को देखते हुए बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ में नए मेंबर को जोड़ने की तैयारी में है। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारीक जानकारी सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे इन पोस्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने एसे एक पोस्ट पर कमेंट कर के बताया है कि वह इस पद के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कमेंट में लिखा, "एवलेवल"।
अगर बीसीसीआई केविन को टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाती है तो ये खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। केविन पीटरसन अपने आत्मविश्वास और दबंग रवैये के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर उनका प्रर्दशन काफी शानदार रहा है। उन्होंने आईसीसी के टेस्ट फॉर्मेट में 8181, वनडे में 4440 और टी-20 में 1176 रन बनाए हैं।
Created On :   16 Jan 2025 5:30 PM IST