IND vs AUS Test Series: ICC ने सिराज-हेड के लिए जारी किया फरमान, मुकाबले के दौरान लड़ाई करने की मिली सजा

ICC ने सिराज-हेड के लिए जारी किया फरमान, मुकाबले के दौरान लड़ाई करने की मिली सजा
  • ICC ने सिराज-हेड के लिए जारी किया फरमान
  • मुकाबले के दौरान लड़ाई करने की मिली सजा
  • एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का है मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में एक दूसरे से बहस करने को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। आईसीसी ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। हालांकि, हेड जुर्माने से तो बच गए लेकिन आईसीसी ने सिराज के साथ-साथ उनके खाते में 1 डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दोनों खिलाड़ियों को यह सजा मैच के दौरान एक दूसरे से भिड़ने की वजह से दी। आईसीसी ने इस विषय पर अपने प्रेस नोट में कहा, "सिराज और हेड को अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में 1-1 डिमेरिट अंक दिया गया है, क्योंकि ये पिछले 24 महीनों में उनका पहला अपराध था।"

क्या थी सजा की वजह?

दरअसल, एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोंक झोंक हो गई थी। बता दें, मुकाबले में बल्लेबाज ट्रेविस हेड टीम इंडिया पर कहर बनकर बरसे थे। उन्होंने इस दौरान आउट होने से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 141 गेंदों में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम बैकफूट पर आ गई थी। लेकिन इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनकी इस पारी पर फुलस्टॉप लगाया। इस दौरान उन्होंने हेड को आक्रामक अंदाज में पवेलियन लौटने का इशारा किया था। जिसकी वजह से दोनों प्लेयर्स के बीच बहस भी देखने को मिली थी।

आईसीसी ने क्या कहा?

आईसीसी ने सिराज पर नियम 2.5 के उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना लगाया था जबकि हेड को नियम 2.13 के तहत सजा सुनाई। आईसीसी ने सिराज को लेकर अपने बयान में कहा, "सिराज पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। उन्हें ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का प्रयोग करने के लिए दोषी पाया गया है, जो आउट होने पर बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है या अपमानित कर सकता है। वहीं, ट्रेविस हेड के बारे में उन्होंने कहा, "हेड पर भी आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.13 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार से संबंधित है।"

Created On :   9 Dec 2024 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story