IND vs AUS Test Series: गाबा में 10 सालों से नहीं हुआ ये कारनामा, अब टीम इंडिया के पास सूखा समाप्त करने का अच्छा मौका

गाबा में 10 सालों से नहीं हुआ ये कारनामा, अब टीम इंडिया के पास सूखा समाप्त करने का अच्छा मौका
  • गाबा में 10 सालों से नहीं किसी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं लगाया टेस्ट शतक
  • गाबा में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी थे एम एल जयसिम्हा
  • आखिरी यह कारनामा करने वाले भारतीय खिलाड़ी थे मुरली विजय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर आगामी 14 दिसंबर से खेला जाएगा। बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था जिसमें भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरा मैच एडिलेड में खेला गया था, लेकिन इस बार टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। अब सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को गाबा टेस्ट का इंतजार है।

जानकारी के लिए बता दें, ये वही मैदान है जहां टीम इंडिया ने साल 2021 में कंगारूओं को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देकर इतिहास रच दिया था। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की शतकीय पारी ने सीरीज में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरी ओर यह मैदान टीम इंडिया के लिए एक और वजह से खास है। बताते चलें, इस मैदान पर अब तक सिर्फ चार खिलाड़ी ही टेस्ट शतक जड़ने में सफल हो सके हैं। चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।

गाबा में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी थे एम एल जयसिम्हा

एम एल जयसिम्हा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने गाबा के इस ऐतिहासिक मैदान पर टीम की ओर से पहला शतक जड़ा था। उन्होंने यह कारनामा साल 1968 में किया था। इस दौरान उनके बल्ले से 101 रन आए थे। हालांकि, उनकी इस धमाकेदार पारी के बदौलत टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

गावस्कर ने भी यहां ठोका है शतक

जयसिम्हा के बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर दूसरे खिलाड़ी थे जिन्होंने गाबा में टेस्ट शतक ठोका था। गावस्कर ने साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 रनों की दमदार पारी खेली थी। लेकिन भारतीय टीम मैच में 16 रनों से हार गई थी।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी यहां जड़ा है सेंचुरी

गाबा के मैदान पर तीसरा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का। गांगुली ने साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 रनों धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि, इस टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था।

मुरली विजय यह कारनामा करने वाले आखिरी भारतीय खिलाड़ी थे

गाबा के मैदान पर आखिरी टेस्ट शतक पूर्व भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय के बल्ले से साल 2014 में आया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वियज की 144 रनों की शानदार पारी के बावजूद टीम जीतने में असफल रही थी।

गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के पास अच्छा मौका

गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2014 के बाद से अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से शतक नहीं देखने को मिला है। वहीं, जिन भी खिलाड़ियों ने यहां शतक जड़ा था वह क्रिकेट के मैदान से अलविदा कह चुके हैं। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास यह 10 सालों का सूखा समाप्त करने का अच्छा मौका है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम 10 सालों का यह सूखा समाप्त करने में सफल होते हैं या नहीं।

Created On :   10 Dec 2024 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story