ICC Test Ranking: बुमराह ने रचा इतिहास तो पंत ने दोबारा पाई अपनी जगह, ICC के ताजा रैंकिंग में सभी को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम
- ICC ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग
- पंत दोबारा टॉप-10 में शामिल
- बुमराह ने हासिल किया अब तक का हाईएस्ट रेटिंग पॉइंट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। हालिया रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को काफी फायदा हुआ है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 शिकार करने का फायदा मिला है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन से रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
पंत दोबारा टॉप-10 में शामिल
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शुमार थे। लेकिन इस सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद वह नीचे लुढ़क गए थे। लेकिन सिडनी टेस्ट में दमदार प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने दोबारा टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है। जानकारी के लिए बता दें, सिडनी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए 40 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी के दौरान पंत ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बुमराह ने रचा इतिहास
दूसरी ओर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पर काल बनकर बरपे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। दरअसल, बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट रेटिंग्स हासिल की है। बता दें, आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ सूची के टॉप पर विराजमान हैं। दरअसल, बुमराह ने पूरे सीरीज में कुल 32 शिकार किए थे। साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ियां लगा दी थी।
टेम्बा बावुमा ने लगाई लंबी छलांग
इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से बाजी मारने के बाद साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को भी काफी फादया हुआ है। उन्होंने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। पहले वह सूची के 9वें पायदान पर थे। लेकिन हालिया रैंकिंग के मुताबित अब वह लिस्ट के 6ठे स्थान पर काबिज हो गए हैं।
Created On :   8 Jan 2025 4:53 PM IST