Border-Gavaskar Trophy 2024: 4 इन 2 आउट...ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अचानक किया बड़ा बदलाव, इस युवा बल्लेबाज को मिला डेब्यू का सुनहरा मौका

4 इन 2 आउट...ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अचानक किया बड़ा बदलाव, इस युवा बल्लेबाज को मिला डेब्यू का सुनहरा मौका
  • ऑस्ट्रेलिाई टीम ने अचानक किया बड़ा बदलाव
  • नाथन मैकस्वीनी हुए बाहर
  • सैम कोनस्टास के पास टेस्ट डेब्यू का अच्छा मौका
  • जोश हेजलवुड आउट, झाई रिचर्डसन इन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए टीम का ऐलान किया है। बता दें, कंगारूओं की नई टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के आगामी दो मैचों के लिए पर्थ टेस्ट से डेब्यू करने वाले नाथन मैकस्वीनी को ड्रॉ कर उनकी जगह सैम कोनस्टास को शामिल किया है। जबकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को बाहर कर सीन एबॉट और झाई रिचर्डसन को टीम में जगह दी है। लेकिन सबके मन में एक सवाल काफी घूम रहा है कि सीरीज के बीच टीम में बदलाव न करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अचानक ये क्यों किया। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में।

नाथन मैकस्वीनी हुए बाहर

पर्थ टेस्ट से डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर दिया है। दरअसल, ओपनर बैट्समैन नाथन मैकस्वीनी को प्रैक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम में लिया गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों टेस्ट में वह 10, 0, 39, 10*, 9 और 4 रन ही बना सके। उनके लगातार खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें टीम से बाहर किया गया।

सैम कोनस्टास के पास टेस्ट डेब्यू का अच्छा मौका

भारत के खिलाफ सीरीज के आगामी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोनस्टास को टीम में जगह दी है। 19 साल के क्रिकेट खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका होगा। बता दें, शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी। उन्हें टीम में शामिल करने पर ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, "सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उनकी बल्लेबाजी की शैली अलग पहचान देती है और हम उनके खेल को और बेहतर होते देखने के लिए उत्सुक हैं।"

जोश हेजलवुड आउट, झाई रिचर्डसन इन

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी टीम से बाहर किया गया है। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर, तेज गेंदबाज सीन एबॉट और झाई रिचर्डसन को एंट्री मिली है। इसे लेकर चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा, "जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति में रिचर्डसन तेज गेंदबाजी के लिए अच्छे विक्लप साबित हो सकते हैं। टीम में उनकी सफल वापसी सुखद रहेगी।"

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगामी दो टेस्ट के लिए नई ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जे. रिचर्डसन, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, जोश इंग्लिस

Created On :   20 Dec 2024 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story