Adam Gilchrist On Rohit Sharma: "चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे रोहित", BGT में रोहित के खराब प्रदर्शन पर सामने आई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टिप्पणी
- BGT में रोहित के खराब प्रदर्शन पर सामने आई एडम गिलक्रिस्ट की टिप्पणी
- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे रोहित- गिलक्रिस्ट
- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित- गिलक्रिस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद भारतीय टीम को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी फैंस खूब ट्रोल कर रहे हैं। साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी कप्तान शर्मा को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। बता दें, भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 10 सालों बाद हार का सामना करना पड़ा है। अब रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की प्रतिक्रिया सामने आई है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित- गिलक्रिस्ट
पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा नहीं दिखाई देने वाले हैं। इसपर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। भारतीय कप्तान का टेस्ट करियर खत्म हो चुका है।"
पूरे सीरीज में नहीं चला हिटमैन का बल्ला
जानकारी के लिए बता दें, उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके अलावा उन्होंने सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का भी फैसला किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे रोहित- गिलक्रिस्ट
उन्होंने आगे कहा, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा खलेंगे, लेकिन यह भारत के लिए उनका आखिरी 50 ओवर मैच हो सकता है। इसके बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।"
20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया
बताते चलें, पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होने वाली है। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होगा। बता दें, सीरीज भले ही पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही हो लेकिन टीम इंडिया के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसके लिए आईसीसी ने दुबई का चुनाव किया है।
Created On :   9 Jan 2025 11:17 PM IST