WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को लगा बड़ा झटका, हेजलवुड हुए बाहर तो इशान किशन हुए चोटिल

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों को लगा बड़ा झटका, हेजलवुड हुए बाहर तो इशान किशन हुए चोटिल
हेजलवुड की जगह माइकल नेसर हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

डिजिटल डेस्क, लंदन। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड के द ओवर मैदान पर खेला जाना है। सात जून से शुरु होने वाले इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों को बड़ा झटका लगा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के चलते इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी है। हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन भारत के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है।

चोट से जूझ रहे हैं जोश हेजलवुड

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिछले कुछ महीनों से लगातार चोट से जूझ रहे हैं। चोट की वजह से वो आईपीएल 2023 में भी कई मुकाबले नहीं खेल सके थे और कुछ मैच खेलने के बाद सीजन के अंत में साइड स्ट्रेन के कारण हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट आए थे। अब चोट की वजह से वो इस खिताबी मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी जगह तेज गेंदबाज माइकल नेसर को टीम में शामिल किया है। नेसर इस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप में खेले पांच मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं। जबकि बल्ले से भी एक शानदार शतक लगाया है।

बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान लगी इशान चोट

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाद भारतीय टीम को भी इशान किशन के रूप में एक बड़ा झटका लग सकता है। रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि इशान की चोट गंभीर है या फिर नहीं क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम के पास केवल दो विकेटकीपर बल्लेबाज उपलब्ध हैं। जिसमें इशान किशन के साथ केएल भरत शामिल हैं और दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों में से किसी एक को ही इस खिताबी मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा।

Created On :   4 Jun 2023 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story