बेन स्टोक्स ने तोड़ा लाखों फैन्स का दिल, अपने फैसले पर टिका रहेगा इंग्लैंड को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाला ऑलराउंडर

बेन स्टोक्स ने तोड़ा लाखों फैन्स का दिल, अपने फैसले पर टिका रहेगा इंग्लैंड को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाला ऑलराउंडर
  • भारत की मेजबानी में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप
  • स्टोक्स ने जीताएं इंग्लैंड को पिछले दोनों वर्ल्ड कप

डिजिटल डेस्क, लंदन। भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले खुब चर्चाएं हो रही हैं कि साल 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले स्टार ऑलराउंड बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप के लिए अपना रिटायरमेंट वापस लेंगे। लेकिन बेन स्टोक्स ने इस चर्चाओं को खारिज करते हुए यह साफ कर दिया है कि वह वर्ल्ड कप के लिए अपना रिटायरमेंट वापस नहीं लेने वाले हैं।

ओवल टेस्ट से पहले बताया अपना प्लान

दरअसल, गुरुवार को एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट शुरू होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं रिटायर हो चुका हूं और इस मैच के बाद लंबी छुट्टी पर जाने वाला हूं। जहां तक मैं सोच रहा हूं यहीं होने वाला है।" बेन स्टोक्स के इस बयान से साफ है कि वह वनडे क्रिकेट में वापसी ना करने को लेकर पूरी तरह से क्लीयर हैं। इससे पहले इंग्लैंड टीम के वनडे फॉर्मेंट के कप्तान जोस बटलर और हेड कोच मैथ्यू मॉट ने साफ कर दिया था कि रिटायरमेंट वापस लेने का अंतिम फैसला बेन स्टोक्स का ही होगा।

स्टोक्स ने जिताएं पिछले दोनों वर्ल्ड कप

इंग्लैंड की टीम मौजूदा वक्त में वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट की चैम्पियन है। इंग्लिश टीम ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। इन दोनों ही वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स हीरो रहे थे। जहां 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रनों की एक धमाकेदार पारी खेली थी। वहीं 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को खिताब जिताया था।


Created On :   27 July 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story