बेन स्टोक्स की कप्तानी पारी गई बेकार, लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत
- लॉर्ड्स टेस्ट में 43 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलिया ने बनाई सीरीज में 2-0 की बढ़त
- चौथी पारी में कप्तान स्टोक्स ने खेली 155 रनों की पारी
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी सीरीज एशेज के दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 43 रनों से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की 155 रनों की कप्तानी पारी बेकार गई और कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क की तिकड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को एक धामाकेदार जीत दिलाई।
स्टोक्स की कप्तानी पारी गई बेकार
मैच की चौथी पारी में 371 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को पांचवें दिन जीत के लिए 257 रनों की जरुरत थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया को महज 6 विकटों की दरकार थी। लेकिन दिन की अच्छी शुरुआत के बाद ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट के 83 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड की उम्मीदें बनाई रखी। लेकिन महज 214 गेंदों में 155 रनों की पारी खेलकर स्टोक्स पवेलियन लौट गए। कप्तान के आउट होने के बाद इंग्लैंड का लोअर ऑर्डर सस्ते में पवेलियन लौट गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम
लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ की 110 रन और ट्रैविस हेड की 77 रनों की पारी के दम पर 416 रनों का बड़ा टोटल खड़ा किया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारियां खेली। बेन डकेट के 98 रन और हैरी ब्रुक के 50 रनों की पारी खेली। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड की टीम महज 325 रनों पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा की 77 रनों की शानदार पारी और अन्य बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 279 बनाकर इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में बड़ा लक्ष्य रखा था।
Created On :   2 July 2023 8:51 PM IST